गरियाबंद

स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज को सशक्त बना सकती है-जानकी पटेल
25-Sep-2025 3:04 PM
स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज को सशक्त बना सकती है-जानकी पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 25 सितंबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न थीम के अंतर्गत जैसे स्वास्थ्य की शुरुवात सेवा संकल्प,नारी आयोग्य उत्सव,स्वस्थ विद्यार्थी सशक्त भविष्य, स्वस्थ्य किशोरी सशक्त भविष्य, स्वास्थ्य पर्व,मिलकर चले, मिलकर बदले, स्वस्थ्य नारी सुरक्षित परिवार,जैसे विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड क्रमांक 03 के पार्षद जानकी पटेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वीरेंद्र हिरौदिया तथा विशेष अतिथि के रूप में जीवनदीप समिति के सदस्य सोमनाथ पटेल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पूजा अर्चना के साथ किया गया।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत 17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया,यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है,जिसका उद्देश्य महिलाओं किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को प्राथमिकता देना है,यह अभियान देश आयोजित किए जाने वाले लाखों स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से महिलाओं के लिए व्यापक,स्वास्थ्य जांच उपचार और परामर्श प्रदान करता है,इसका मूल संदेश है की एक स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज को सशक्त बना सकती है।अध्यक्षता कर रहे हैं खंड चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र हिरौदिया ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य व्यापक स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य परामर्श और जागरूकता,सामुदायिक भागीदारी,बढ़ाना है,ताकि आम लोगों स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक ले सके।जीवनदीप समिति के सदस्य सोमनाथ पटेल ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर के गण मान्य नागरिकों और पार्षदों को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट