गरियाबंद

पोषण माह: स्वास्थ्य शिविर व विविध कार्यक्रम
25-Sep-2025 2:56 PM
पोषण माह: स्वास्थ्य शिविर  व विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 25 सितंबर। राष्ट्रीय पोषण माह 2025 एवं 10वाँ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आयुष विभाग  द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय पोषण माह शिविर एवं  स्वास्थ्य शिविर व विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  रिखी यादव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद, एवं  आसिफ मेमन, उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में  मिलेश्वरी साहू (पूर्व अध्यक्ष),  विष्णु मरकाम (पार्षद), ,  पुष्पा साहू,  बबीता सेन तथा  बिंदु सिन्हा (जनपद सभापति) इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से  नवीन भगत, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, डॉ. प्रवीण चंद्राकर जिला आयुष अधिकारी,  अशोक पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास),  ऋषि बंजारे, परियोजना अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद ठाकुर और डॉ. राजकुमार कन्नौजे महिला बाल. विका की पर्यवेक्षकगण सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस अवसर पर गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही सुपोषण शपथ भी दिलाई गई। स्थानीय व्यंजन ,रेडी टू ईट तथा मिलेटस के व्यंजन की प्रदर्शनी भी लगाईं गई ।

आयुष विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 294 मरीजों का आयुर्वेद चिकित्सा से, 187 मरीजों का होम्योपैथी चिकित्सा से, तथा 40 मरीजों का एनसीडी इकाई में परीक्षण एवं उपचार किया गया।

इस अवसर पर  अशोक पाण्डेय (जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग) ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर राष्ट्रीय पोषण माह पर प्रकाश डाला और कहा कि –इस वर्ष पोषण माह की थीम ‘मोटापे का समाधान’ पर केन्द्रित है। स्थानीयता को बढ़ावा देने, एक्स (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड डुकेशन), कवरेज, एक्शन एवं डिजिटलीकरण, इयसीएफ (इन्फेंट एंड यंग चाइल्ड फीडिंग) जैसे विषयों पर विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

डॉ. ऐश्वर्य साहू (आयुष विभाग) ने विस्तार से बताया कि राष्ट्रीय कुपोषण मुक्त अभियान के अंतर्गत बच्चों को अश्वगंधादि मोदक एवं कृमिनाशक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय आयुर्विद्या कार्यक्रम के माध्यम से हर माह 25 विद्यालयों में बच्चों को आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत जानकारी दी जाती है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के अंतर्गत एनसीडी जाँच, प्रकृति परीक्षण, योगाभ्यास एवं परामर्श जैसी सेवाएँ प्रतिदिन उपलब्ध हैं। स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण सुधार हेतु विशेष शिविर संचालित किए जा रहे हैं।

डॉ. संगीता कौशिक ने पोषण विषय पर विचार रखे, वहीं डॉ. प्रिया वर्मा ने नारी सशक्तिकरण पर विशेष व्याख्यान दिया कार्यक्रम का संचालन  मंजरी गुप्ता एवं  निर्मला साहू द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आयुष विभाग के संयुक्त प्रयासों से यह आयोजन गरिमामयी एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट