गरियाबंद

असामाजिक तत्वों का आतंक खड़ी बाइक को लगाई आग
23-Sep-2025 3:35 PM
असामाजिक तत्वों का आतंक खड़ी बाइक को लगाई आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 23 सितंबर। नवापारा क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। शहर हो या गांव सभी जगहों में नशा के अवैध करोबार के अलावा चोरी की गतिविधियां बढ़ रही हैं। अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे किसी के रोजी-रोटी के जरिया को भी छीनने में लगे हुए हैं। बीती रात चंपारण में अज्ञात बदमाशों ने एक परिवार के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल-ठेले को आग लगा दी। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

पीडि़त महेश साहू के अनुसार मोटरसाइकिल ही उनकी आय का एकमात्र साधन थी और उन्होंने बाइक को ठेले के रूप में बदलकर गुपचुप-चॉट की दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करता था। वाहन जलने से अब उनकी आर्थिक स्थिति और भी कठिन हो गई है। आग लगने से उनकी मोटरसाइकिल और ठेला पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। पीडि़त परिवार ने नवापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्व बेखौफ  हो गए हैं और अब सीधे तौर पर लोगों की मेहनत की कमाई पर वार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है, आज किसी की बाइक जला दी गई, कल किसी की दुकान या घर को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट