गरियाबंद

आपराधिक कानून पर पुलिस अफसरों का प्रशिक्षण नए
19-Sep-2025 3:26 PM
आपराधिक कानून पर पुलिस अफसरों का प्रशिक्षण नए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 19 सितंबर। पुलिस विवेचकों को जिले के अभियोजन अधिकारियों के द्वारा नवीन अपराधिक कानून, एडीपीएस, पॉक्सो एक्ट, आबकारी एक्ट एवं आम्र्स एक्ट में विवेचना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिले के समस्त विवेचकों को नवीन अपराधिक कानून, एनडीपीएस, पॉक्सो एक्ट, आबकारी एक्ट व आम्र्स एक्ट एवं अन्य प्रकरणों में विवेचना में आने वाली दिक्कतों एवं खामियों के संबंध में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई थी।  जिला के अभियोजन अधिकारी  शीतल दुबे ठाकुर डीपीओ,  विकास टोप्पो एडीपीओ एवं  प्रदीप बेलोजिया के द्वारा जिले के समस्त विवेचकों को उक्त प्रकरणों में विवेचना के दौरान आने वाली दिक्कतों के निराकरण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।  इस दौरान  डीपीओ गरियाबंद के द्वारा नवीन अपराधीक कानून, पॉक्सो एक्ट एवं महिला व बच्चों के संबंध में विवेचना के दौरान विवेचकों के द्वारा की जाने वाली विवेचना में समस्याओं एवं खामियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही एडीपीओ विकास टोप्पो एवं प्रदीप बेलोजिया के द्वारा एडीपीएस, आबकारी एक्ट एवं आम्र्स एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन मीटिंग के दौरान विवेचकों के द्वारा प्रश्न भी पूछा गया। जिसका विस्तृत एवं स्पष्ट जवाब अभियोजन अधिकारियों द्वारा दिया गया।


अन्य पोस्ट