गरियाबंद

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरु
19-Sep-2025 3:20 PM
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरु

गरियाबंद, 19 सितंबर।  जिले में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सपने को संवारने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ कलेक्टर  बी.एस. उइके, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रखर चंद्राकर, नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष  रिखीराम यादव, उपाध्यक्ष  आसिफ मेमन, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष  लालिमा ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक अनिल चन्द्राकर के द्वारा जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान से स्वच्छता श्रमदान कर प्रारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस बार विभिन्न त्यौहारों को देखते हुए इस अभियान को ‘‘स्वच्छोत्सव‘‘ थीम पर आधारित किया गया है। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 25 सितम्बर 2025 को सुबह 8 बजे एक साथ ‘‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ‘‘ श्रमदान का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सरपंच एवं सचिव सहित ग्रामीणजनों को इस श्रमदान गतिविधि में अधिक से अधिक सहभागिता प्रदान करने के लिए कलेक्टर श्री उइके ने नागरिकों से अपील की है ।

कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 02 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगा। जिसमें अंतिम दिवस को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा। साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री उइके ने उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयं गांधी मैदान और मुख्य सडक़ों पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की मिशाल पेश की। जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्रमदान कर योगदान किया।

               कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक शासकीय अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का अभिन्न अंग है। हमें इसे केवल कार्यक्रम तक सीमित नहीं रखना है, बल्कि अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल करना है। जब प्रशासन और जनता मिलकर काम करते हैं तो किसी भी लक्ष्य को पाना मुश्किल नहीं होता। हम सभी मिलकर जिले को को स्वच्छ, स्वस्थ और आदर्श नगर एवं ग्राम बनायेंगे। इस अभियान के दौरान स्वच्छाग्रहियों को प्रोत्साहित करते हुए जिन गांव में कचरा संग्रहण कार्य बंद है वहां प्रारंभ किया जायेगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालयों के उपयोग के लिए लोगों को प्ररित किया जायेगा।कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने स्वच्छता सिग्नेचर ड्राइव पर हस्ताक्षर किये।

           इस दौरान जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समन्वयक  परवेज अली हनफी ने बताया कि यह अभियान आम लोगों के व्यवहार में स्वच्छता लाने के लिये बहुत कारगर साबित होगा। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी  संध्या वर्मा, जनपद पंचायत गरियाबंद के सी.ई.ओ  के.आर. नागेष,   अधिकारी कर्मचारी, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पार्षद और स्थानीय लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट