गरियाबंद

नमो वन उद्यान में रोपे गए 2 हजार पौधे
18-Sep-2025 4:57 PM
नमो वन उद्यान में रोपे  गए 2 हजार पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस अवसर पर भाजपा जिला रायपुर ग्रामीण, अभनपुर मंडल के ग्राम तूता में नमो वन उद्यान तैयार किया गया।

जिसमे क्षेत्रिय विधायक इंद्र कुमार साहू,पूर्व केबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू,जि़लाध्यक्ष श्याम नारंग ,जिला उपाध्याक्ष दीपक बैस, आशीष शर्मा,मंडल अध्यक्ष भरत बैस, मंडल महामंत्री द्वय सूरज साहू,गौरव शर्मा, वरुण राठी,राजा राय, संदीप बैस,डॉ निमई विश्वास,गया राम पटेल,दिनु बैस,रामकृष्ण बैस,झड़ी पटेल व स्कूल के छात्र छात्राओं के हाथो आम के पौधो का रोपण किया गया। लगभग दो हजार पौधो का वन तैयार किया जा रहा हैं।

 


अन्य पोस्ट