गरियाबंद

सडक़ हादसे में युवक की मौत
16-Sep-2025 9:59 PM
 सडक़ हादसे में युवक की मौत

नवापारा-राजिम, 16 सितंबर। तेज रफ्तार बाइक सडक़ पर बैठे मवेशियों से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं एक युवक घायल है। घायल युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। नवापारा नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष संध्या राव के बेटे आदित्य भांडुलकर अपने दोस्त सोमकांत के साथ घूमने निकला था। उनकी बाइक सडक़ पर बैठे मवेशियों से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमकांत की मौत हो गई। हादसे में आदित्य भांडुलकर घायल है, उसक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट