गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 सितंबर। नवापारा नगर की समाजसेवी एवं महिला उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्था अमृत वाहिनी ने रायपुर रोड स्थित गुलाब गार्डन में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया।
सदस्यों ने हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। दैनिक बोलचाल में हिंदी भाषा के पठन पाठन पर जोर दिया। नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने हिन्दी की कविता हिंदी की बिंदी, भाषा का श्रृंगार है। सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने राष्ट्रभाषा हिन्दी को सरल एवं सभी का स्वीकार्य भाषा बताया।
हिंदी एकमात्र भाषा है जिसके सहारे हम देश के किसी कोने में जाकर संवाद स्थापित कर सकते है। हिंदी भाषा नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है।
हिंदी जन जन की भाषा है। हिंदी दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में सरिका ठाकुर, रेवती साहू, अंजू अग्रवाल, रेणुका तिवारी, मीना पाटकर, ढीलन कावाले, वंदना साहू, देवकी साहू, रतना साहू, डाली राजपूत, विभा राजपूत, गोपेश्वरी साहू, गोमती साहू, रोशनी धेवर, रितु वर्मा, मंजू मनोज साहु, मंजू मनीष साहू, कुसुम सोनी, मंजू ममता साहू, जय श्री ठाकुर5 प्रिया श्रीवास्तव, वेनया अग्रवाल, उत्तरा पाटकर ,अंजू पाटकर ने भाग लिया।


