गरियाबंद

पितृ मानस महोत्सव पुरखा के सुरता
11-Sep-2025 2:40 PM
पितृ मानस महोत्सव पुरखा के सुरता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 11 सितंबर। मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर से संबद्ध श्री बालाजी मानस शक्ति केंद्र पिपरौद एवं समस्त ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से निकटवर्ती पवित्र ग्राम पिपरौद में 15 दिवसीय पितृ मानस महोत्सव पुरखा के सुरता कार्यक्रम का आयोजन रविवार 21 सितम्बर को तक किया जाना है।

जिसमें श्री बालाजी मानस शक्ति केन्द्र पिपरौद में पंजीकृत मानस मंडली की प्रस्तुति होना है। कार्यक्रम शाम 4 बजे 5 बजे स्थानीय मंडली, शाम 5 से 7 बजे तक प्रतिदिन बाहर गांव की 1 मंडली की प्रस्तुति होना है। 15 दिन में 17 मंडली की प्रस्तुति होगी। 14 सितम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर के 9 नवोदित व्याख्याकारों का संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया है। प्रतिदिन मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर व श्री बालाजी मानस शक्ति केन्द्र पिपरौद के पदाधिकारियगण पहुंच रहे हैं।


अन्य पोस्ट