गरियाबंद

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर इमदाद फाउंडेशन ने किया विविध कार्यक्रम
07-Sep-2025 10:19 PM
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर इमदाद फाउंडेशन ने किया विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 7 सितंबर। इमदाद फाउंडेशन के तत्वावधान में 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर खत्री कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र में 1 से 4 सितम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अभनपुर के विधायक इंद्र कुमार साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमकुमारी संजय कुमार साहू ने की।
विशेष अतिथि के रूप में डॉ. बलजीत सिंह, अभनपुर परिक्षेत्र सतनामी समाज प्रमुख राधाकृष्ण टंडन,जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश ढीढी, भाजपा नेता परदेशी राम साहू ,डॉ.के आर सिन्हा,पारागांव सरपंच सुरेश भोले सोनकर, विधायक प्रतिनिधि संजय साहू, उपसरपंच  सुनीता रविन्द्र सिंह,पार्षद सभापति सहदेव कंसारी, केकती बाई सोनवानी,जीना सुजीत निषाद, पूजा कंसारी, लोमेश्वरी साहू,नम्मू धुव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, एवं समाज प्रमुख उपस्थित रहे।
इमदाद फाउंडेशन की ओर से हाजी एजाज खत्री, रजा भाटी, अनीस अहमद तंवर, शाहिद सुलड़ा,अब्दुल रहीम, रिजवान खोखर, इस्तियाक ढेबर, जुनेद सोलंकी, नुरुल रिज़वी,असलम मेमन,अशरफ खत्री,अहमद रिजवी,अकबर सोलंकी,बबलू खान,इम्तियाज सोलंकी,हाजी तौफिक,अब्दुल रसीद सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक इंद्र कुमार साहू के करकमलों से नात प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त दो प्रतिभागियों को 2 कंप्यूटर सेट, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 2 साइकिल तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 2 ट्रॉली बैग प्रदान किए गए। पूरे आयोजन में क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ईद मिलादुन्नबी के इस ऐतिहासिक 1500वें साल को भाईचारे एवं अमन-शांति के संदेश के साथ यादगार बनाया।


अन्य पोस्ट