गरियाबंद

मितानिनों ने मांगों को लेकर राजिम पुल पर किया चक्काजाम
04-Sep-2025 7:12 PM
मितानिनों ने मांगों को लेकर राजिम पुल पर किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 4 सितंबर। मितानिन कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रायपुर राजधानी धरना स्थल पर जा निकली थी कि नवापारा राजिम पुलिस रास्ते में ही रोक लिया गया।

आंदोलकारी मितानिनों को राजिम पुलिस ने नेशनल हाईवे 130 पर रोक लिया। इसके बाद मितानिनों ने राजिम पुल पर ही बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सडक़ के दोनों छोर पर गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गई। देखते ही देखते महासमुंद,फिंगेश्वर, गरियाबंद के तरफ से आने वाली सभी प्रकार के गाडिय़ां राजिम पुल पर चक्का जाम के कारण नवागांव चौबेबांधा पुल, त्रिवेणी बेलाही घाट पुल होते हुए जाने लगे।

गुरूवार दोपहर दो बजे समाचार लिखे जाने तक मितानियों का प्रदर्शन जारी रहा। मितानिन सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। मामले की जानकारी मिलते ही राजिम एसडीएम विशाल महाराणा, थाना प्रभारी अमृतलाल साहू, तहसीलदार मौके पर पहुंचे।


अन्य पोस्ट