गरियाबंद

8 गाय बरामद , 3 तस्कर गिरफ्तार
04-Sep-2025 3:33 PM
8 गाय बरामद , 3 तस्कर  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम/गरियाबंद, 4 सितंबर। फिंगेश्वर पुलिस ने गौ तस्करी कर रहे 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 गाय बरामद की हैं। ये तस्कर क्रूरतापूर्वक गायों को पिकअप वाहन में भरकर ओडिशा ले जा रहे थे। गौरक्षकों की शिकायत पर फिंगेश्वर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर थाना प्रभारी को चुमेंद्र साहू से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक वाहन क्रमांक टाटा 407 सीज 23 एफ 1590 में 8 गायों को भरकर ओडिशा टेंगनाबास की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम तैयार कर मौके पर पहुंचे और पिकअप वाहन की घेराबंदी कर उसे रुकवाया और जांच की। वाहन में 8 गायों को बिना चारा-पानी के ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।

 

आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे पैसे कमाने के उद्देश्य से मवेशियों को ओडिशा टेंगनाबास की ओर ले जा रहे थे। जिसके बाद आरोपी मोहन खुंटे, खेमन सिन्हा, चेतन निषाद निवासीगण बोरिद थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को बिना किसी वैध दस्तावेज के वाहन में 8 मवेशियों को अवैध रूप से परिवहन एवं विक्रय करने के आरोप में छत्तीसगढ़ कृषि पशु संरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 35(1)(ख) भादवि की धारा 10, 11 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों के कब्जे से 08 गाय एवं वाहन क्रमांक टाटा 407 सीजी 23 एफ 1590 जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट