गरियाबंद

नवापारा में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
03-Sep-2025 3:40 PM
नवापारा में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 सितंबर। नवापारा में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ  मंगलवार को पालिका प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर कार्यवाही की है। प्रशासन की टीम ने झोपड़ी, ठेलों और मलबे को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया है। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई।

दरअसल, मंगलवार दोपहर तहसीलदार विक्रम सिंह राठौर, सीएमओ लवकेश कुमार पैकरा प्रशासनिक टीम के साथ नवापारा के सोमवारी बाजार पहुंचे और अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारी जेसीबी के सामने आ गए और कार्रवाई रोकने की नाकाम कोशिश की। जिसके बाद प्रशासन ने पुलिस बल बुलाकर अतिक्रमणकारीयों को हटाया और अपनी कार्रवाई पूरी की।

नाले को पाट कर बाउंड्रीवॉल बनाया

अतिक्रमणकारी द्वारा नाले को पाट कर बाउंड्रीवॉल और कमरे का निर्माण कर रहे थे। साथ ही बाकी खाली जमीन पर मुरुम से पटाई कर दी थी। इसके खिलाफ वार्ड के लोगों ने पहले भी शिकायत दर्ज की थी। वार्डवासियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के कारण जमीन से लगे स्कूल की हालत खराब हो गई है। इसके लिए 22 मई 2025 को वार्ड 15 और 16 के पार्षदों सहित वार्डवासियों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी।

 

अतिक्रमणकारियों ने लगाया आरोप

अतिक्रमणकारियों का आरोप है कि प्रशासन ने कार्रवाई से पहले उन्हें नोटिस ही नहीं दिया है। न ही कोई जानकारी दी गई है। उनका कहना है कि कार्रवाई से उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में नपा सीएमओ लवकेश पैकरा ने बताया कि वार्डवासियों द्वारा मिले आवेदन और पीएम श्री स्कूल के विस्तारीकरण के लिए स्कूल से लगी शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। रही बात अतिक्रमणकारियों को नोटिस नहीं दिए जाने की तो उन्हें पूर्व में कई बार नोटिस दिया जा चुका है लेकिन उन्होंने जगह खाली नहीं किया जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा।

स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की प्रशंसा की है। लोगों ने बताया कि सोमवारी बाजार स्थित सरकारी जमीन पर कई वर्षों से अवैध कब्जा है। कई कब्जाधारियों ने मकान भी बना लिए हैं। लोगों ने सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट