गरियाबंद

मुरारी लाल सेन का निधन
02-Sep-2025 9:58 PM
मुरारी लाल सेन का निधन

नवापारा राजिम, 2 सितंबर। अभनपुर परिक्षेत्र सेन समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष ग्राम टीला निवासी मुरारी लाल सेन का सोमवार को सुबह निधन हो गया। वे रोशन सेन,सूरज सेन एवं गायत्री पैथोलॉजी लैब नवापारा के संचालक संजय सेन के पिता थे। स्वर्गीय सेन के अंत्येष्टि कार्यक्रम में अंचल सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं।


अन्य पोस्ट