गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 सितंबर। राजिम क्षेत्र में सूने मकान से सोने के जेवरात और नगदी चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। आरोपियों के पास से दो सोने की चेन और नगदी भी बरामद की गई है। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार, 28 अगस्त को बकली निवासी कोमलराम ने राजिम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि 27 अगस्त की रात वह अपने परिवार को लाने ससुराल गया था। 28 अगस्त की सुबह जब वह घर पहुंचा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के पीछे बाड़ी की ओर जाने वाले रास्ते का दरवाजा खुला हुआ था। जब उसने परिवार के सदस्यों के साथ घर में रखे पैसे और सामान की जांच की तो फैंसी दुकान के अंदर दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी।
अज्ञात चोर ने दुकान के अंदर दराज में रखे नगद 17 हजार रुपए, मुख्य कमरे में अलमारी में रखे नगद 50 हजार रुपए और 2 नग पुरानी सोने की चेन कीमती लगभग 70 हजार रुपए कुल 1,37,000 रुपए की चोरी कर ली गई थी। रिपोर्ट पर राजिम थाने में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में एक विशेष टीम और मुखबिरों को सक्रिय किया गया और जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान विशेष टीम को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति सोने की चेन बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को घेरकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम डिगेश उर्फ छर्री उर्फ भूपेंद्र कुर्रे बताया, जो बकली का रहने वाला है। चेन के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने दो अन्य दोस्तों भूपेंद्र कुर्रे, अजील मिरी जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है, के साथ मिलकर कोमलराम सोनकर के घर के पीछे वाले रास्ते से उसके घर में गया। कुदाल से कमरे का ताला तोडक़र घर में प्रवेश किया और पास में रखी चाबी से कमरे में रखी अलमारी खोलकर चोरी की।
चोरी करने के बाद वे पीछे के दरवाजे से वहां से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई सोने की चेन और नगदी रकम 64 हजार रुपए बरामद कर लिया। पुलिस ने डिगेश उर्फ छर्री उर्फ भूपेंद्र , मोहन टंडन उर्फ राकेश, अजील मिरी उर्फ चीकू और एक नाबालिग आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।