गरियाबंद

वन बंधु परिषद की बैठक संपन्न
01-Sep-2025 4:34 PM
वन बंधु परिषद  की बैठक संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम,  1 सितंबर। 30 अगस्त शनिवार को वन बंधु परिषद एकल अभियान के अंतर्गत भाग मध्य छत्तीसगढ़, संभाग छत्तीसगढ़ का बैठक राइस मिल एसोसिएशन कार्यालय में संपन्न हुआ। जिसमें पी 2 प्रभाग अध्यक्ष प्राची गर्ग एवं संभाग अध्यक्ष महेंद्र कांत संघानी की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित किया गया।

जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया एवं एकल अभियान का विस्तार से परिचय देते हुए अभियान के संरचना,नवनिर्वाचित समितियों के समक्ष रखा गया,जिसमें भाग समिति के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल एवं भाग सचिव प्रफुल्ल दुबे एवं भाग कोषाध्यक्ष संजय बंगानी एवं भाग ग्राम विकास प्रमुख रवि शंकर साहू, आरोग्य प्रभारी डॉ. उमा गुप्ता, अभियान के सदस्य गोपाल यादव, रमेश पहाडिय़ा, ललित पांडे, संदीप गोयल,अक्षय अग्रवाल, सनत चौधरी, आकाश जैन,डा.प्रकाश गुप्ता सहित कार्यकर्ता टीकम निषाद, भाग कार्यालय प्रमुख अंचल अभियान प्रमुख सुरेंद्र जी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट