गरियाबंद

सिंध युवा विंग ने किया प्रतिभावान का सम्मान
01-Sep-2025 4:28 PM
सिंध युवा विंग ने किया  प्रतिभावान का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 1 सितंबर सिंधी समाज के जागरूक युवाओं की संस्था श्री सिंध युवा विंग एवं पूज्य सिंध पंचायत नवापारा द्वारा हाल ही में देश के प्रसिद्ध जादूगर का जादू शो आयोजित किया गया।

साथ ही सामाजिक स्तर पर स्थानीय सिंधी गुरुद्वारा में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। जिसमें 2024-25 में 75 प्रतिशत से अधिक प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया तथा उन युवाओं का भी सम्मान किया गया जिन्होंने समाज का नाम रोशन किया है। जिसमें मुख्य रूप से सुमित जगवानी एवं पार्षद सचिन सचदेव शामिल है। इसके साथ ही पूज्य सिंध पंचायत के अध्यक्ष सुंदरलाल पंजवानी को भी युवा विंग के अध्यक्ष लकी मेघवानी और समिति के अन्य सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया और उनके नेतृत्व में समाज सेवा के लिए अपना पूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर विक्रम साधवानी, लकी मेघवानी, मयूर पंजवानी, मंथन मयानी, प्रवेश राजपाल, अमन चावला, आकाश पंजवानी, प्रदीप लालवानी, हिमांशु सचदेव, गिरीश नागवानी, नीरज साधवानी, करण अयालसिंघानी, सौरभ मध्यानी, विशाल साधवानी, कुणाल सुंदरानी, यश गोविंदानी, मयूर साधवानी, अंकित नागवानी और श्री सिंध युवा विंग के अन्य सदस्यों को सराहनीय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट