गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद. 1 सितंबर। छ ग रजत महोत्सव वर्ष अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना गरियाबंद अंतर्गत वनविभाग के ऑक्सन हाल में स्वास्थ विभाग के सहयोग से मेगा हेल्थ कैंप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाएं एवं हितग्राही भारी संख्या में उपस्थित हुए।
501 महिलाओं का पंजीयन कर स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें उनका बी पी ,शुगर ,हिमोग्लोबिन ,टी बी की जांच की गई तथा आँखों की जांच भी की गई, साथ ही उपस्थित हितग्राहियों में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के फॉर्म भी भरे गए।
छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर मुख्यातिथि बतौर सोहन ध्रुव जनपद पंचायत अध्यक्ष , लेखराम साहू जनपद उपाध्यक्ष , बबीता परमेश्वर सेन महिला बाल विकास सभापति की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त अवसर पर श्री धरुव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश में महिलाओं के लिए महतारी वंदन जैसे विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाए जाने की बात कही। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों विशेष सहयोग रहा ।