गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 29 अगस्त। समीपस्थ ग्राम परसदा में नवयुवक समिति के तत्वाधान में गौरा चौक में तिजहारिन खेल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नवयुवक समिति के गजेन्द्र वर्मा ने बताया कि ससुराल से तीज पर्व मनाने मायके पहुंची बेटियाँ,बुआ,बहनों ने उत्साह के साथ बचपन को याद करते हुए कुर्सी दौड़, मटका फोड़ एवं रस्साकसी कार्यक्रम में भाग लिया. जिसमें मटका फोड़ प्रथम उषा साहू, कुर्सी दौड़ में वंदना वर्मा प्रथम एवं उषा साहू द्वितीय स्थान पर रही। वहीं रस्साकसी में कुसुम साहू व साथी प्रथम एवं इन्द्राणी वर्मा एवं साथी द्वितीय स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागी को नवयुवक समिति द्वारा नगद राशि भेंटकर बेटियों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका पूरन लाल साहू, दुष्यंत वर्मा एवं उकेश कुमार तारक ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन पिंटू हिरवानी, विनोद सेन ने किया। इस अवसर पर पूरन लाल साहू व्याख्याता ने हरितालिका पर्व की बधाई देते हुए कहा कि तीजा पर्व केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है बल्कि है सामाजिक की जड़ता और पारिवारिक मेलजोल का भी पर्व है। तीजा का पर्व ही एक मात्र ऐसा अवसर होता है जिसमें सबको अपनी बचपन के संग सहेलियों से मिलने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नवयुवक समिति के गजेन्द्र वर्मा, साहू, ओंकार साहू, बीरबल साहू, ओंकार यादव,चंद्रशेखर सेन,कैलाश साहू, कुलदीप सेन, दीपक साहू, दानी साहू, उमेश वर्मा, लोकेश वर्मा, रितेश तारक, वेदप्रकाश साहू,जागेश्वर साहू, मुकेश साहू, अभय साहू,लल्ला सेन, धनेश्वर साहू, खिलेन्द्र साहू, प्रीतम तारक, नागेंद्र साहू,लाकेश्वर तारक,नवीन साहू, धर्मेंद्र साहू,खुमान साहू चंद्रकांत साहू, राहुल साहू, तुषार साहू, का सराहनीय योगदान रहा।


