गरियाबंद
शासकीय मवि में साइबर जागरूकता कार्यक्रम
26-Aug-2025 10:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गरियाबंद, 26 अगस्त। सोमवार को शासकीय महाविद्यालय एवं कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कॉलेज के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना है।
कार्यक्रम के दौरान थाना छुरा पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे अनचाहे लिंक, एपीके फाइल को डाउनलोड न करने, किसी भी शर्त में अपने ओटीपी शेयर न करने, अपने बैंक खातों किराए से दूसरों को न देना, डिजिटल अरेस्ट जैसे कोई चीज नहीं होती किसी के ऊपर में मामला बनता है तो सीधे पुलिस आकर उस मामले की समीक्षा करती है।
इस सभी फ्रॉड विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 में फोन कर शिकायत दर्ज कराने को बोला गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे