गरियाबंद

एनसीसी छात्र का अग्निवीर नेवी में चयन
24-Aug-2025 5:45 PM
एनसीसी छात्र का अग्निवीर नेवी में चयन

नवापारा-राजिम, 24 अगस्त। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में संचालित 27 सीजी बीएन एनसीसी (आर्मी) के कैडेट रूद्र प्रकाश साहू का चयन अग्निवीर नेवी एसएसआर-2 में हुआ है। वे वर्तमान में महाविद्यालय के बीएससी तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं।

एनसीसी आर्मी सीटीओ डॉ. विकास बंजारे ने बताया कि रूद्र प्रकाश साहू प्रारंभ से ही भारतीय नौसेना में चयनित होकर देश सेवा करना चाहते थे। उन्होंने विषम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है। रूद्र प्रकाश की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, डायरेक्टर श्रीमती भावना यश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्र, एनसीसी नेवी लेफ्टिनेंट डॉ.  सहित महाविद्यालय परिवार ने गौरवान्वित होते हुए उन्हें बधाई दी।


अन्य पोस्ट