गरियाबंद

सायकल वितरण से बेटियों के शिक्षा की राह हुई आसान- ओम कुमारी
24-Aug-2025 5:42 PM
सायकल वितरण से बेटियों के शिक्षा की राह हुई आसान- ओम कुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 24 अगस्त। कन्या शाला नवापारा में उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को सरस्वती विद्या योजना के अंतर्गत सायकल वितरण वितरण किया गया।

नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन,वरिष्ठ भाजपा नेता दयालु राम गाड़ा की गरिमामयी में उपस्थिति में छात्रों को साइकिल वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ का प्रमुख महापर्व पोला के लिए सायकल पाकर छात्राओं की खुशी दुगुनी हो गई। उक्त अवसर पर नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने पोला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि सायकल छात्राओं के लिए सपनों के पंख है। जिसके सहारे दूर-दराज की छात्राएं पढऩे शहर पहुंच पाती है। सरस्वती सायकल योजना का उद्देश्य छात्राएं अपनी शिक्षा को जारी रख सके, उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर अपनी सपनों को उड़ान दे सके। सायकल वितरण कार्यक्रम में अवसर पर नीता धीवर, टिंकू सोनी,मंडल उपाध्यक्ष धीरज साहू,मंडल उपाध्यक्ष मनीष देवांगन, दिनेश टंडन,नवल साहू,प्राचार्य देवेंद्र कुमार देवांगन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट