गरियाबंद

स्कूल में भूत की अफ वाह: जांच में पता चला उमस से बेहोश हो रही थीं छात्राएं
23-Aug-2025 3:40 PM
स्कूल में भूत की अफ वाह: जांच में पता चला उमस से बेहोश हो रही थीं छात्राएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 23 अगस्त। अभनपुर के अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालय कुरू में अब हालात सामान्य हैं। यहां कुछ दिनों पूर्व अजीबो-गरीब घटनाएं हुई लगभग 10 दिनों तक लगातार लड़कियां बेहोश हो रही थीं। इसे लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल था। जादू-टोने सहित कई तरह की चर्चाएं भी हो रही थीं। घटना के बाद से छात्रों की उपस्थिति भी घट गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई थी, जिसने कई बिंदुओं पर जांच की।

टीम ने अपनी जांच में पाया कि कक्षा में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बैठाए जाने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। उमस की वजह से छात्राएं बीमार हो रही हैं। जांच टीम ने प्रत्येक कक्षाओं में एग्जास्ट फैन लगाने के साथ ही पंखा चलाने संबंधित सुझाव भी दिए हैं, ताकि कक्षा में शुद्ध हवा की कमी ना हो और विद्यार्थियों को सांस लेने में कोई असुविधा हो। सेहत संबंधित अन्य सुझाव भी टीम ने दिए हैं। इन सुझावों से शाला प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है और उन्हें छात्रों के स्वास्थ्य के लिए उचित व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है।

 

अतिरिक्त कक्ष की मांग अटकी

कई कक्ष में पंखे लगे हुए हैं, लेकिन उनसे आवाज आने के कारण उन्हें अध्यापन कार्य के दौरान बंद ही रखा जाता है ताकि पीछे बैठे छात्रों तक भी आवाज पहुंच सके। हालांकि कक्षाओं में सिर्फ  पंखे ही हैं, एग्जास्ट फैन का बंदोबस्त किसी भी कक्षा में नहीं है। शाला प्रबंधन द्वारा छात्र संख्या को देखते हुए पूर्व में ही अतिरिक्त कक्ष के लिए मांग की जा चुकी है। इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यहां कुल दर्ज छात्र संख्या 400 है। कक्षाओं की कमी के कारण एक कमरे में 60 से 80 विद्यार्थियों को सटाकर बैठाया जा रहा है।

डॉक्टरों की जांच में किसी तरह की अनहोनी सामने नहीं आने के बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। अब वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने लगे हैं। पूर्व की भांति यहां नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन हो रहा है। शिक्षक बच्चों को नियमित अंतराल पर पानी पीने की सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधित अन्य जानकारी भी बच्चों को दी जा रही है ।


अन्य पोस्ट