गरियाबंद

नपं अध्यक्ष ने किया कला मंच के कार्यक्रम का शुभारंभ
23-Aug-2025 3:37 PM
नपं अध्यक्ष ने किया कला मंच   के कार्यक्रम का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजिम, 23 अगस्त। साहू छात्रावास राजिम में नगर के संगीत प्रेमियों की संस्था कला मंच-राजिम के प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम महेश यादव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर सतीश यादव, अध्यक्ष सरपंच संघ फिंगेश्वर हरीश साहू एवं गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत की देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। विदित हो कि नगर के युवाओं तथा शिक्षकों के समूह द्वारा च्च्कला मंच राजिम का गठन किया गया है। कला मंच आयोजन समिति के प्रमुख दिनेश्वर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि गीत संगीत के क्षेत्र में रुचि रखने वालों तथा नवोदित युवा कलाकारों को सामने लाने के उद्देश्य से इस कला मंच का निर्माण किया गया है। साथ ही कला मंच के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों की प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा।।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कला मंच कार्यक्रम की सराहना की और कहा नगर में इस ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए।भविष्य में ऐसे आयोजन में अपना समर्थन सहयोग करने की घोषणा की।तथा अपने पसंदीदा गायक मुकेश जी का एक गीत एक प्यार का नगमा है प्रस्तुति देकर कार्यक्रम आगाज किया।और अपनी गायकी से समा बांधा।

 जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सतीश यादव ने प्यार मांगा है तुम्ही से ‘गीत बड़ी ही मधुरता से सुनाया।

 कला मंच के आयोजकों ने आगामी दिनों में शीघ्र ही ऐसे आयोजन करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन दिनेश्वर साहू तथा आभार व्यक्त आशीष शिंदे ने किया।


अन्य पोस्ट