गरियाबंद

राधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी की धूम
22-Aug-2025 3:14 PM
राधाकृष्ण मंदिर   में जन्माष्टमी की धूम

नवापारा राजिम, 22 अगस्त। गांधी चौक के पास सबसे प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर जो सेठ चतुर्भुज भागीरथ लाल अग्रवाल परिवार के द्वारा नगर को समर्पित किया गया है। जन्माष्टमी पर्व पर इतना सुंदर सजाया गया था कि देखते ही बन रहा रहा था। नए पोशाक,चांदी के मुकुट,मोतियों की माला,चांदी की बांसुरी में बहुत ही खूबसूरत लग रही राधा कृष्ण की मूर्ति की ओर सभी का ध्यान आकर्षित था। रात्रि 9 बजे से प्रतिवर्ष की भांति सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालिसा जनकल्याण समिति का भजनों का संगीतमय आयोजन रखा गया था। मंदिर  लाल अग्रवाल ने बताया कि जन्म के बाद भगवान को गंगा जल,पंचामृत,आदि से स्नान करवाकर नए पोशाक नरेश अग्रवाल की ओर से धारण कराया गया।

साथ ही जब जन्म का समय आया तो लाइट चली गई और बादल गरजने लगे,बारिश होने लगी,भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया, भगवान के जन्म का संकेत हो गया,भगवान को धनिया की पंजीरी,माखन मिश्री,फ्लो का भोग लगाया गया।


अन्य पोस्ट