गरियाबंद
राजिम, 21 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहाँ देशभर में तिरंगा लहराया जा रहा था, वहीं 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पं. रामबिशाल पाण्डेय सेजेस, राजिम के एनसीसी सागर शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने इस दिन को पर्यावरण संरक्षण के नाम समर्पित कर एक अनूठी मिसाल पेश की। जिसके अन्तर्गत विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कैडेट्स ने अनेक पौधों का रोपण किया और उनकी देखभाल का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगे को सलामी देने के साथ हुई, जिसके बाद प्रभात फेरी के माध्यम से देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। इसके उपरांत कैडेट्स ने प्राचार्य, शिक्षकगण और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया। पौधों में पीपल,अशोक और अमरूद जैसे छायादार व औषधीय प्रजातियों को प्राथमिकता दी गई।
एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने इस अवसर पर कहा, स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ केवल देश को बाहरी खतरों से बचाना ही नहीं, बल्कि उसकी भूमि, वायु और जल को भी सुरक्षित रखना है। ये पौधे आने वाले वर्षों में हमारी आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ वायु और हरियाली का उपहार देंगे।
इस अवसर पर उपस्थित शाला विकास समिति अध्यक्ष सुजाता शर्मा, प्राचार्य संजय एक्का एवं शाला प्रबंधन समिति सदस्यों सहित शिक्षकों ने छात्र सैनिकों के इस अभियान की सराहना करते हुए अनुकरणीय प्रयास बताया।
कार्यक्रम के अंत में सभी कैडेट्स और उपस्थित लोगों ने एक स्वर में प्रतिज्ञा ली कि हम हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाएंगे और उसकी रक्षा करेंगे।


