गरियाबंद

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
20-Aug-2025 3:38 PM
द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंचल के सभी स्कूलों में बड़ी धूमधाम से उत्सव मनाया गया।

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल अभनपुर जो इसी सत्र 2025 जून में प्रारंभ हुआ है, स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस वीर - शहीदों को याद करते हुए मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राहुल राठी एवं समाजसेवी राजेश गांधी विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही स्कूल के डायरेक्टर गांधी सचदेव प्रमुख संत निरंकारी मंडल नवापारा,गायत्री परिवार के बसंत साहू, स्कूल की प्रिंसिपल,पालकगणो एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने मिलकर ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी नृत्य,गायन प्रस्तुति एवं फैंसी ड्रेस के रूप में सुंदर-सुंदर प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक एवं अन्य स्टाफ का भी भरपूर योगदान रहा।


अन्य पोस्ट