गरियाबंद

दोपहर बाद आधे घंटे की जोरदार बारिश, नाली का पानी सडक़ पर
19-Aug-2025 7:10 PM
दोपहर बाद आधे घंटे की जोरदार बारिश, नाली का पानी सडक़ पर

गरियाबंद, 19 अगस्त। मंगलवार को  दोपहर बाद नगर में जमकर आधे घंटे की बारिश से गरियाबंद रायपुर सडक़ मार्ग  पर पानी जमा हो गया। सडक़ किनारे दुकानदारों व बैंक से लोगों को निकलना मुश्किल हुआ, वहीं तहसील ऑफिस के पास नली जाम होने से बारिश का पानी नालियों से ऊपर बहने लगा। पानी का जमाव न हो, इसलिए  नागरिक कुदाल लेकर बरसते पानी में पानी निकासी के लिए खुदाई करने जुटे रहे।


अन्य पोस्ट