गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 अगस्त। मंगलवार को सुबह क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने अपने नवापारा प्रवास के दौरान गुलाब गार्डन में नींबू के पौधे रोककर एक पेड़ मां के नाम अभियान को और गति प्रदान की है,इससे पहले गोबरा बस्ती स्थित मणीकंचन सेंटर में भी दो सौ से अधिक नींबू तथा अन्य छायादार फलदार पौधे का रोपण किया गया।
श्री साहू ने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश में देशवासियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है,जिसका उद्देश्य लोगों को अपनी माँ या धरती माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर की थी।
अभियान के उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देना मातृत्व के प्रति सम्मान व्यक्त करना और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाना हरित आवरण बढ़ाने और स्वच्छ हवा,पानी और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,नपा अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी,सभापति सचिन सचदेव, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश ढीढी,सभापति सचिन सचदेव,पार्षद गण रवि साहू,लोकेश्वरी साहू,जीना बाई निषाद,पूजा कंसारी, धीरज साहू, मुकुंद मेश्राम,फेकनू साहू,संजीव टिंकू सोनी,धनवती साहू,किरण सोनी, अंकित मेघवानी सहित नगर पालिका के कर्मचारी गण उपस्थित थे।


