गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 अगस्त। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नवापारा नगर पालिका को स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया है।
नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा बिलासपुर इनडोर स्टेडियम में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम स्वच्छता संगम-2025 का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के हाथों नवापारा नगर पालिका को रायपुर संभाग स्तर पर स्वच्छता के प्रमुख घटक शिकायत निवारण, अपशिष्ट प्रबंधन, दार्शनिक स्वच्छता एवं नागरिक प्रतिक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष श्रेणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के कुल 192 नगरीय निकायों में गोबरा नवापारा नगर पालिका को 21वें स्थान के लिए उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय निकाय विभाग द्वारा प्रदेश के कुल 38 नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत को सम्मान प्रदान किया गया।
स्वच्छता संगम-2025 के अवसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव के हाथों नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी- संजय साहू नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, नगर पालिका सीएमओ लवकेश पैकरा,अभियंता शिव कुमार गर्ग,एवं नगर पालिका की स्वच्छता दीदीयों ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
नगर को साफ सुंदर एवं स्वच्छ रखना पहली प्राथमिकता -ओम कुमारी
नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी-संजय साहू ने कहा कि नगर को साफ सुंदर एवं स्वच्छ रखना पहली एवं सर्वोच्च प्राथमिकता है। नगर की सफाई में पालिका कर्मी,स्वच्छता कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदियां निरंतर जुटी हुई है। आगामी दिनों में हमारा प्रयास रहेगा कि नगर और अधिक साफ स्वच्छ एवं सुंदर रहे। जिसके लिए भरसक प्रयास किया जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त सम्मान के लिए नगर वासियों, पालिका कर्मचारी, स्वच्छता कमी एवं स्वच्छता दीदीयों को धन्यवाद प्रेषित करती हूं।


