गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवापारा नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नगर के मुक्ति धाम, नवीन प्रा. शाला दीनदयाल उपाध्याय और दीनदयाल नगर स्थित हमर क्लीनक में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। संध्या राव ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि यह आज़ादी अनगिनत बलिदानों और संघर्षों से मिली है इसे अक्षुण्य बनाए रखना हम सब नागरिकों का कर्तव्य है।
मुक्तिधाम में समिति के विकास बंगानी एवं जीवन सेन ने उपस्थित अतिथियों को श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर राम वल्लभ झा, संतोष साहू, बबलू वर्मा, गोपाल यादव, बेनीराम साहू, ईश्वर साहू, शिक्षिका कृति बया, मसराम साहू, राकेश शर्मा, परम धाम समिति के भागचंद बंगानी, सुनील पारख, जीवन सेन, विकास बोथरा, विकास बंगानी, अशोक यादव, मुक्तिधाम के सेवादार ईश्वर निषाद, उद्यान मित्र मंडल, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त मोहल्लेवासी मौजूद थे।
मैडम चौक में ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवापारा नगर के मैडम चौक में नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष संध्या राव द्वारा ध्वाजारोहण कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसर पर मैडम चौक को तिरंगा ध्वज के स्वरूप में आकर्षक ढंग से सजाया गया था। चौक पर प्रधानपाठक गोपाल यादव ने मुहल्ले वासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे की सलामी दी। ध्वजारोहण पश्चात गोपाल यादव ने लोगों को बधाई देते हुए संध्या राव का आभार जताया।