गरियाबंद

मानिकचौरी स्कूल में पूर्व कृषिमंत्री ने किया ध्वजारोहण
18-Aug-2025 3:52 PM
मानिकचौरी स्कूल में पूर्व कृषिमंत्री ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 अगस्त। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ग्राम मानिकचौरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। स्वच्छता समूह की बहनों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमेरिका के दबाव में भारत नहीं झुकेगा, यहां के किसानों, मछुआरों, पशुपालकों, मजदूरों का सिर झुकने नहीं दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से इसकी घोषणा की है। विकसित भारत के संकल्प में हर वर्ग की भागीदारी पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में सरपंच हेमलता साहू, अनिल अग्रवाल, पंडित गोविंद प्रसाद तिवारी, एस.आर. सोनबरसा, एस.एल. साहू, बुद्धेश्वर साहू, रमेश कुमार साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


अन्य पोस्ट