गरियाबंद

विधायक रोहित ने किया ध्वजारोहण
16-Aug-2025 8:40 PM
विधायक रोहित ने किया ध्वजारोहण

राजिम, 16 अगस्त। आजादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस नगर सहित अंचल में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। राजिम शहर के हृदय स्थल पं. सुंदरलाल शर्मा चौक में बेरोजगार संघ राजिम द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में राजिम विधायक रोहित साहू ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें सहजता से नहीं मिली है, अनेक बलिदानों के बाद यह स्वतंत्रता हमें प्राप्त हुई। देश के आजादी के कितनों ने ही कड़े संघर्ष किए है। वीर शहीदों के त्याग, बलिदानों के बदौलत हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। श्री साहू ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह देश हर क्षेत्र में, हर दिशा में आगे बढ़ा है। उसी के समानांतर हमारा छग भी प्रगति पथ पर अग्रसर है। राजिम विधानसभा क्षेत्र भी विकास के प्रत्येक पैमाने पर खरा उतर रहा है अब राजिम में विकास की गंगा बह रही है जो निरंतर गतिशील रहेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भाजपा नेता श्याम अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, लाला साहू, सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट