गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 12 अगस्त। गरियाबंद जिले के अति घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे 65वीं वाहिनी कमाण्डेन्ट राधे श्याम सिंह के दिशा निर्देशानुसार ओ. बी. कैंप ओढ़ थाना मैनपुर में शुक्रवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें ओढ़ अमलोर के ग्रामीण शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय ग्रामीणों को दैनिक जीवन में जानकारी एवं मनोरंजन के साधन के रूप में रेडियो का नि:शुल्क वितरण किया गया। कमाण्डेन्ट 65 बटालियन ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें रेडियो के उपयोग, सावधानियों और इसके माध्यम से उपलब्ध होने वाली महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर राधेश्याम सिंह कमाण्डेन्ट 65 बटा. ने कहा कि सीआरपीएफ केवल आंतरिक सुरक्षा ही नहीं, बल्कि स्थानीय समुदायों के विकास और सहयोग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। रेडियो वितरण से ग्रामीणों को न केवल सूचना तक पहुँच मिलेगी, बल्कि वे देश-दुनिया से भी जुड़ सकेंगे। नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध मे अवगत कराते हुए आस-पास के ग्रामीणो को भयमुक्त जीवन यापन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। बटालियन के जवानों द्वारा समय समय पर इस प्रकार आयोजन किये जाते रहे हैं जो एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता / ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है वहीं दूसरी ओर नक्सलीयों द्वारा की जा रही गतिविधियों को उजागर करने में भी कारगर सिद्ध हो रहा है, भविष्य में भी हम नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों के विकास के लिए हमेंशा सहयोग करते रहेंगे, और अपने एरिया के विकास जैसे रोड, बिजली, पानी, अन्य विकास जल्द से जल्द आप सब तक पहुंचे प्रतिबद्धता जताई साथ ही ग्रामीणों से अपील भी की गई कि वे बल के जवानों से बेहतर ताल-मेल बनाए रखें। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।


