गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 12 अगस्त। समीपस्थ ग्राम परसदा में विश्व भारती परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में हरिद्वार से प्रारंभ हुई अखंड ज्योति कलश का आगमन परसदा में हुआ जहां पर प्रज्ञा मंडल,गायत्री परिवार के सदस्य एवं ग्राम वासियों ने आरती उतार कर एवं श्रीफल चढ़ाकर स्वागत किया।
यह रथ गायत्री परिवार द्वारा आयोजित एक धार्मिक यात्रा है जिसका उद्देश्य 2026 में होने वाले शताब्दी समारोह की तैयारियों के लिए जागरूकता फैलाना है। यह यात्रा हरिद्वार के शांतिकुंज से शुरू हुई है और पूरे देश में घूम रही है जिसमें 99 वर्षों से अनवरत जल रही अखंड ज्योति और 2400 तीर्थो का जल और रज शामिल है। 2026 में गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा प्रज्जवलित अखंड ज्योति और माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष को मनाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य सनातन संस्कृति,साधना और सेवा का प्रकाश फैलाना है जो मानवता को जगाने और ह्रदयों को संवेदनशील बनाने का प्रयास है। यह यात्रा गायत्री परिवार के संदेश को लोगों तक पहुंचाने और उनके आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों से जोडऩे का एक प्रयास है। वही रात्रि में दीपयज्ञ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रेमलाल साहू, हरिशंकर, यशवंत वर्मा,मंगल सेन, दशरथ साहू,धनऊ ध्रुवंशी, नेमीचंद साहू, भूषण वर्मा,पूरन लाल साहू सुखेन साहू,हलधर साहू,डेरहा राम साहू, टीका राम साहू,आशा राम साहू,डिगेश्वरी वर्मा, मौसमीमाला साहू, शैलेंद्री साहू,खुमन साहू,राधिका वर्मा प्रभा वर्मा,रुखमणी साहू, खुशबू ध्रुव, मुस्कान साहू,संजू साहू,खुशबू साहू,वीरा साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


