गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 11 अगस्त। पिछले दिनों अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी के विरुद्ध जनता के साथ मिलकर 12 अगस्त को अभनपुर में धरना-प्रदर्शन करने वाले थे।
विधायक साहू ने 6 अगस्त को इस संबंध में एक पत्र एसडीएम अभनपुर को दिया था। पत्र में 11 अगस्त तक व्यवस्था में सुधार नहीं होने की स्थिति में 12 अगस्त को अभनपुर में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। विधायक श्री साहू के पत्र से ब्लॉक के सभी अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। एसडीम रवि सिंह ने विद्युत विभाग के डीई.राजेश तिवारी,एई अजय ठाकुर सहित सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई,जहां पर अधिकारियों द्वारा विधायक श्री साहू को आश्वासन दिया कि आज के बाद क्षेत्र के जनता को बिजली कटौती के साथ-साथ अन्य किसी प्रकार की जन समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अधिकारियों ने सभी सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जिससे क्षेत्र के जन समस्याओं की जानकारी तुरंत मिल सके जिससे तत्काल निराकरण भी किया जा सकेगा। बहरहाल विधायक इंद्र कुमार साहू ने एसडीएम एवं सभी अधिकरियों के आश्वासन के बाद आगे की धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। श्री साहू ने बताया कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक मनमानी बढ़ गया है। क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिना किसी कारण के लाइट बंद कर दिया जा रहा है, इससे क्षेत्र के किसान,आम जनता,व्यापारी और उद्यमी हलाकान हो गए हैं। उनके द्वारा बार-बार इस दिशा में सुधार हेतु निर्देश दिए जाने के बाद भी विद्युत अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे आम जनता में हमारी सरकार को लेकर गलत संदेश जा रहा है।
विद्युत अधिकारी हमारी सरकार को बदनाम करने का दुष्प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रशासनिक मनमानी रवैये के विरुद्ध वे क्षेत्र की जनता को राहत दिलाने सडक़ पर उतर रहे थे,क्योंकि उन्होंने चुनाव पूर्व क्षेत्र की जनता से वादा किया था,कि वे उनके हक के लिए सडक़ की लड़ाई लडऩे से भी नहीं चूकेंगे। विधायक साहू ने आगे कहा कि विद्युत विभाग की तरह चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी अपनी मनमानी कर रहे हैं। महीने भर पहले अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 4 डॉक्टरों को हटा दिया गया है,लेकिन उनके बदले दूसरे डॉक्टर नहीं भेजे गए थे। यही हाल गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी है। ऐसे में आम जनता की परेशानी को दूर करने और अपनी सरकार की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए वे अभनपुर क्षेत्र के प्रशासनिक लचर एवं मनमानी व्यवस्था के विरुद्ध सडक़ की लड़ाई लडऩे अगामी दिनों में भी तैयार रहेंगे।


