गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 11 अगस्त। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवापारा नगर के श्रीराम प्रभात शाखा में रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने परम पवित्र भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधा और रक्षाबंधन पर्व के महत्व पर चर्चा किया तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को रक्षासूत्र बांधा।
रक्षाबंधन के दिन देशभर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अपने समाज के कुछ पिछड़े दुर्बल वंचित वर्ग के बन्धु-भगिनियों के बीच में जाते हैं। स्वयंसेवक अपने यहां की सेवा बस्तियों में जाकर वहां के पुरुषों के हाथों में राखी बांधते हैं। वहां के लोगों के साथ अपने कार्य व्यवहार से सामाजिक समरसता और प्रेम का संदेश देते हैं। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए नवापारा नगर के स्वयंसेवकों ने नगर के वार्ड 15 देवार पारा में जाकर रक्षासूत्र बांधा।
कार्यक्रम में सहप्रांत कार्यवाह गोपाल यादव ने अपने उद्बोधन में कहा संघ में रक्षा बंधन केवल भाई बहन का त्योहार ही नहीं बल्कि एक संकल्प है यह पर्व हमें याद दिलाता है कि हर स्वयंसेवक समाज का रक्षक है और हर राखी एक जिम्मेदारी का प्रतीक है।


