गरियाबंद

नहर पानी व डीएपी खाद के लिए अफसर से मिले सभापति साहू
11-Aug-2025 8:04 PM
नहर पानी व डीएपी खाद के लिए अफसर से मिले सभापति साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 11 अगस्त। इन दिनों खेती किसानी जोरों पर है,किसान रोपा बियासी कार्य में ब्यस्त है,वही किसानों के लिए खंड वर्षा और डीएपी खाद की कमी गले की फास बनी हुई है, अधिकांश किसान भाई रोपा बियासी में डीएपी खाद का ही उपयोग करते हैं।

फिंगेश्वर ब्लॉक के तीनों ब्रांच फिंगेश्वर, राजिम, कोपरा में डीएपी खाद की काफी कमी पाई गई है, जिसके कारण किसान मार्केट से अधिक दामो में खाद खरीद रहे हैं जिसके चलते किसानों में काफी रोष है इन सारी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जनपद सभापति डॉ.दिलीप साहू द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजिम-गरियाबंद विशाल महाराणा को नहर पानी एवं डीएपी खाद की कमी से अवगत कराते हुए अतिशीघ्र उपलब्धता करने हेतु मांग पत्र सौपा। श्री महाराणा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विभागीय अधिकारी को पत्र भेजे साथ ही डीएमओ श्री चंद्राकर गरियाबंद एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री बर्मन को फोन कर नहर पानी, खाद तत्काल ब्यवस्था कर किसानों की मांग पूर्ति करने का निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट