गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 अगस्त। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान अब एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। यह केवल राष्ट्रीय ध्वज को घरों पर फहराने का आह्वान नहीं है, बल्कि यह देश के कोने-कोने में राष्ट्रप्रेम की भावना को जीवित करने का संकल्प है।
विधायक रोहित साहू ने सभी क्षेत्रवासियों से सादर आग्रह करते हुए कहा कि 2 से 15 अगस्त तक सभी नागरिक अपने-अपने घर, दुकान एवं संस्थान में तिरंगा अवश्य फहराएं। तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे पोर्टल पर अपलोड करें और इस अभियान को डिजिटल समर्थन भी दें। 15 अगस्त की संध्या को तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारना भी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में सक्रिय भाग लें। शहीदों एवं वीर जवानों के परिजनों का सम्मान करें। मोहल्ला, गांव व नगरों में तिरंगा यात्रा निकालें और देशभक्ति के रंग में रंग जाए। हर घर तिरंगा न सिर्फ आज़ादी के अमृत महोत्सव की भावना को जीवंत करता है, बल्कि यह हमारे संविधान, हमारी एकता और हमारी सांस्कृतिक का पहचान को भी मजबूती देता है।


