गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 अगस्त। गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोडराबांधा संकुल घटकर्रा के स्कूली छात्राओं ने सीमा में तैनात देश के रक्षकों, वीर जवान भाइयों के लिए अपने हाथों से बनाई राखियों को भेजकर अपना स्नेह प्रकट किया। छात्राओं के साथ शिक्षक चन्द्र कुमार साहू, पुरानिक साहू, शेष कुमार साहू, सूरज कुमार दीवान ने भी अपना सहयोग दिया।
छात्राओं ने कहा कि हमारे देश के वीर जवान जो सीमा पर डटे हुए हैं, जिनको तीज त्यौहार परिवार सबका त्याग करके देश की रक्षा में लगे हुए हैं। हमारे देश के सैनिक जो भारत की बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन में अपने घर तक वापस नहीं आ सकते, जिनके कारण हम सुरक्षित है। जिनका जीता जगता उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर है। हम उन सैनिकों को नमन करते हैं।
हम उनके लिए दुआ कर रहे हैं। यह राखी हमारी ओर से जवानों का सम्मान है। इस पहल ने न सिर्फ छात्राओं के मन में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया, बल्कि यह भी साबित किया कि बेटियां भी सीमा पर खड़े अपने भाइयों को नहीं भूली हैं। यह राखियां उन बहनों की तरफ से हैं, जिनके भाई दूर हैं लेकिन दिलों के बेहद करीब हैं।


