गरियाबंद

रक्षासूत्र जागरुकता अभियान
10-Aug-2025 7:22 PM
रक्षासूत्र जागरुकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 अगस्त। समीपस्थ ग्राम बजरंगपुर में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में रक्षाबंधन के परिप्रेक्ष्य में स्वयंसेवकों ने रक्षा सूत्र जागरुकता अभियान चलाया। यह अभियान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर के रजक नेतृत्व में किया गया।

स्वयंसेवकों ने ग्राम के चौक-चौराहों में, बड़े बुजुर्गों, माताओं, बहनों, देवालय की मूर्तियों, पेड़ों, गौमाताओं तथा अपने गुरुजनों को रक्षासूत्र बांधकर संदेश दिया कि केवल भाई बहन के रिश्ते में ही राखी नहीं बांधी जाती अपितु हम उन सभी को रक्षा सूत्र बांध सकते हैं जो दैनिक जीवन में हमारी, रक्षा करते हैं। मंदिरों में मूर्ति पूजा कर, गौ माता के दूध तथा मूत्र से, पेड़-पौधों से मानव जीवन की रक्षा होती है। इस विषय पर मकसूदन साहू ने कहा कि बजरंगपुर का यह विशेष जागरूकता अभियान हम सभी  के लिया नवाचार होगा।

वास्तव में जीवन में जो हमारी रक्षा करते हैं वे सभी रक्षा सूत्र के पात्र होते हैं। डॉ. आर के रजक ने राजा बलि का उदाहरण देते हुए रक्षासूत्र के विशेष महत्व को ग्रामीणों के साथ साझा किया। मकसुदन राम साहू , मोहनलाल माणिकपन एवं रेखराम साहू  ने भी रक्षाबंधन पर अपने अपने विचार कविता के माध्यम से स्वयं सेवको व ग्रामवासियों के समक्ष रखा। इस विशेष जागरूकता अभियान में ग्राम के रामा साहू, बलराम,पंचू राम, मुकेश, और महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक श्रद्धा, हिमेश, लिलम, चेतना साहू, भूमिका, वादनी साहू, नागेश, प्रेम साहू, भोला साहू सहित 36 स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह और उमंग से हिस्सा लिया ।

 स्वयं सेवकों ने शपथ लिया कि रक्षाबंधन के अवसर पर हम सभी अपने अपने गाँव मे रक्षासूत्र के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाएंगे।


अन्य पोस्ट