गरियाबंद

हड्डी विशेषज्ञ ओमप्रकाश का सीएम के हाथों सम्मान
09-Aug-2025 3:20 PM
हड्डी विशेषज्ञ ओमप्रकाश का सीएम के हाथों सम्मान

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 9 अगस्त। अंचल के प्रख्यात पारंपरिक हड्डी विशेषज्ञ वैघराज ओमप्रकाश साहू का प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों सम्मान हुआ। इस विशेष अवसर पर महासमुंद विधायक राजू सिन्हा,पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, एवं जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू मौजूद रहे।

विधायक राजू सिन्हा ने ओमप्रकाश साहू की सेवाओं की खुले दिल से सराहना की और कहा कि उन्होंने वर्षों से लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न कोनों में ऐसे पारंपरिक जानकार मौजूद हैं,जो जड़ी-बूटियों के माध्यम से इलाज करते हैं। सरकार ऐसे विशेषज्ञों को आगे लाने और उनके ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि जड़ी-बूटी से अनेक बीमारियों का इलाज संभव हो सके।

इस सम्मान समारोह में साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,मानसिंह निषाद,और नरोत्तम साहू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू, महासमुंद के पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू,पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर,राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, फिंगेश्वर जनपद सभापति डॉ.दिलीप साहू,डॉ.लीलाराम साहू,मनहरालाल, शीतल ध्रुव,फलेंद्र साहू महामंत्री भाजपा,धनीराम साहू सहित अनेक लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दिए हैं।


अन्य पोस्ट