गरियाबंद

स्टेला फाउंडेशन की बहनों ने सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी
09-Aug-2025 2:57 PM
स्टेला फाउंडेशन की बहनों ने सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 9 अगस्त। स्टेला वेलफेयर फाउंडेशन की बहनों ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित सीआरपीएफ कैंप में पहुंचकर सुरक्षा बल जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

स्टेला फाउंडेशन की बहनों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा कराया। बटालियन के जवान देश की सुरक्षा में घर से दूर सुदूर एवं बीहड़ इलाकों में तैनात है। महीनों घर से दूर रहकर देश की सुरक्षा में लगे हुए है। स्टेला वेलफेयर फाउंडेशन ने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए कैंप के जवानों के बीच पहुंचकर राखी का त्यौहार मनाया।  इस अवसर पर स्टेला फाउंडेशन की डॉ.योगिता सिन्हा एवं पूजा सायरानी ने जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी। डॉ.योगिता सिन्हा ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान हमेशा देश की सुरक्षा में निडरता एवं साहस से खड़े रहते है। उन भाइयों सर्वप्रथम राखी बांधकर बहन होने का फज़ऱ् निभाया है। देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा की जवाबदारी सीआरपीएफ सुरक्षा बलों की है। सुरक्षा बलों के हौसले एवं शौर्य के बदौलत आज हर भारतवासी बेफिक्र एवं निश्चिंत होकर जीवनयापन कर पा रहा है। हमें खुशी है कि सुरक्षा बल के भाइयों के हाथों में राखी बांधने का सौभाग्य स्टेला वेलफेयर फाउंडेशन की बहनों को प्राप्त हुआ है।  सुरक्षा बल के भाइयों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाकर हमे गर्व महसूस हुआ है।

 साहसी भाइयों से मिलकर उत्साहवर्धन हुआ। बहादुर जवान देश सुरक्षा की रीढ़ है। उक्त अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट सरदार सिंह, संतोष कुमार, अधिकारी गण, सीआरपीएफ सुरक्षा बल के जवान एवं स्टेला फाउंडेशन की बहने डॉ.योगिता सिन्हा,पूजा सायरानी, राखी इसरानी, मनीषा आठवानी, राधिका, पूनम, रितिका उपस्थित रही।


अन्य पोस्ट