गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। बिजली बिल हाफ योजना को रद्द करने एवं बिजली दरों में भारी वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने भजापा सरकार पर हल्ला बोला है।
नवापारा ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश सोनकर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को समाप्त कर आम जनता के साथ विश्वासघात किया गया है। इसके साथ ही बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। अब केवल 100 यूनिट तक की बिजली खपत पर ही छूट दी जा रही है, जबकि इससे ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ताओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इससे बड़ी संख्या में लोग योजना से वंचित हो गए हैं।
राकेश सोनकर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब 5 सालों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था। जिसका लाभ प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रहा था।
जिसे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रुपए तक की बचत हुई। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की शुरू की गई लाभकारी योजनाओं को भाजपा सरकार बंद कर रही है। स्मार्ट मीटर और महंगी बिजली दरें लोगों पर अतिरिक्त बोझ बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्याघर योजना आमजन के लिए व्यवहारिक नहीं है।


