गरियाबंद

श्रद्धा कुशवाहा ने ली अभाविप की सदस्यता
08-Aug-2025 4:11 PM
 श्रद्धा कुशवाहा ने ली  अभाविप की सदस्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 8 अगस्त। दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज  की अध्यक्ष  अद्वैतषा, उपाध्यक्ष दिशा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गमछा पहनाकर कर तिलक लगाकर छात्रा श्रद्धा कुशवाहा को सदस्यता दिलाई। श्रद्धा कुशवाहा मैनपुर की रहने वाली हैं।

सदस्यता दिलाने बाद अद्वैतषा ने बताया -छात्र संगठन जो 1949 में स्थापित किया गया था, यह भारत का सबसे बड़ा छात्र संगठन माना जाता है। एबीवीपी का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अधिकारों और हितों की रक्षा करना और छात्रों के बीच सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना को बढ़ावा देना है। एबीवीपी की स्थापना छात्र हित और छात्रों को उचित दिशा देने के लिए की गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। विद्यार्थी परिषद के अनुसार छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति  होती है। एबीवीपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक छात्र शाखा है , जो एक दक्षिणपंथी हिंदुत्ववादी अर्धसैनिक संगठन है।

        सदस्यता लेने के बाद श्रद्धा कुशवाहा ने कहा -विद्यार्थी परिषद एक ऐसी छात्र शक्ति की रचना में विश्वास रखता है जो देश के निर्माण के लिए अपना योगदान सुनिश्चित कर सके।


अन्य पोस्ट