गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अगस्त। गोबरा नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर व्यवस्था और चिकित्सकों की सतर्कता के चलते पिछले 15 घंटों में तीन महिलाओं की सफल नॉर्मल डिलीवरी कराई गई। इन प्रसवों में जन्में सभी तीन नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनका आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्राथमिक टीकाकरण भी तत्परता से किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने इस सफलता को जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की सुदृढ़ता और जागरूकता का परिणाम बताया। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा जननी शिशु सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिनके अब सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.बी. कोसरिया और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र कुमार साहू ने अपनी पूरी टीम के साथ इन सामान्य प्रसवों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि गोबरा नवापारा अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे अब ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
प्रत्येक माह दो विशेष दिवसों पर अभियान- डॉ. चौधरी ने जानकारी दी कि प्रत्येक माह की 9 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है। इसके साथ ही हर माह की 15 तारीख को उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों की विशेषज्ञों द्वारा जांच और नि:शुल्क सोनोग्राफी की जाती है।
निजी की तुलना में सरकारी अस्पतालों में बढ़ा भरोसा
सरकारी अस्पतालों में अब निजी संस्थानों के समान ही आधुनिक और विश्वसनीय सेवाएं मिल रही हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को समय पर उचित देखरेख और सुरक्षित प्रसव का लाभमिल रहा है।


