गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/गरियाबंद, 5 अगस्त। छुरा क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए का आतंक सामने आया है। खेत के पास खेल रही सात साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि छुरा के सरायपाली गांव में रविवार को बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेत गई थी। माता-पिता खेत में काम कर रहे थे और बच्ची मेड़ के पास खेल रही थी। इसी दौरान जंगल से अचानक तेंदुआ निकलकर खेत में पहुंच गया। बच्ची को अकेला देखकर उसने उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश की। तभी परिवार वालों ने हिम्मत दिखाई और बिना देर किए तेंदुए पर लाठी-डंडों से हमला कर बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ा लिया। जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।
बच्ची की हालत सामान्य-घायल बच्ची को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही छुरा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने पीडि़त परिवार को तत्काल सहायता भी मुहैया कराई है। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी है। बता दें कि इससे पहले भी इस इलाके में तेंदुए के दिखने और हमला करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वन विभाग फिलहाल तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नियमित गश्त की जा रही है।


