गरियाबंद

चंपारण में मनाई गोस्वामी तुलसीदास जयंती
05-Aug-2025 4:35 PM
चंपारण में मनाई गोस्वामी तुलसीदास जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 5 अगस्त। मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर के तत्वाधान में मानस शक्ति केंद्र एवं चंपेश्वर महादेव ट्रस्ट के सहयोग से गोस्वामी तुलसीदास जयंती अवसर पर मानस व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर सभापति जनपद पंचायत एवं अध्यक्ष तहसील साहू संघ अभनपुर ब्रह्मानंद साहू के विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान ग्राम चंपारण, तोरला, जामगांव,लखना के मानस मंडलियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दिया। ब्रम्हानंद साहू ने श्री तुलसी दास जयंती की सबको शुभ कामना देते हुए कहा कि रामायण में कही गई बातों को जीवन में धारण करने से ही हम श्रेष्ठ बन सकते हैं।

जीवन में जितनी भी समस्या आती है उसका समाधान रामायण में है। इस कार्यक्रम में मानस शक्ति केंद्र चंपारण के अध्यक्ष लाला राम वर्मा, यशवंत साहू भटगांव,रमाकांत साहू धूसेरा, जोइधा राम तारक सुंदरकेरा, सोनी जी तोरला, गोपी ध्रुव चंपारण,चंद्रशेखर विश्वकर्मा चंपारण,डोमन साहू चंपारण एवं जिले भर से मानस प्रेमी,महादेव ट्रस्ट के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट