गरियाबंद

सोमेश्वर महादेव में हुआ जलाभिषेक
05-Aug-2025 4:34 PM
सोमेश्वर महादेव में हुआ जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 5 अगस्त। श्रावण मास के अंतिम सावन सोमवार को धर्म नगरी नवापारा-राजिम पूरा शहर हर हर महादेव,ओम नम: शिवाय एवं भोले बाबा के जयकारों के साथ सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

कांवरियों का दल त्रिवेणी संगम बीच स्थित श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर,लोमष ऋषि आश्रम,बाबा गरीब नाथ सहित शहर के शिवालयों में जलाभिषेक पूजा अर्चना चलता रहा। जलाभिषेक का कार्यक्रम चला।

इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 17 में सोमेश्वर महादेव मंदिर तिरंगा चौक में समस्त मोहल्लावासीयों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक पूजा कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपा.सभापति सचिन सचदेव,भोला साहू, चरण साहू, रोहित ध्रुव,ओम साहू, उत्तम साहू,सोनू साहू,कचरु सोनकर, गुनीत साहू,सेवक राम साहू,सखाराम साहू,विसंबर राम साहू,महादेव नायक, संतोष सोनी,सुनील नायक,सूरज यादव,अजय साहू,डेरहा राम निर्मलकर, बिहार कुर्रे,पंकज दास, रामकुमार निषाद सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी,पंडित जी की उपस्थित में बहुत भक्तिमय वातावरण में वार्ड एवं शहर की सुख समृद्धि की कामना के साथ जलाभिषेक पुजा कार्यक्रम को संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट