गरियाबंद

सावन का अंतिम सोमवार भूतेश्वरनाथ में जलाभिषेक करने लगा भक्तों का तांता
04-Aug-2025 4:05 PM
सावन का अंतिम सोमवार भूतेश्वरनाथ में  जलाभिषेक करने लगा भक्तों का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 4 अगस्त। गरियाबंद जिले का विश्व प्रसिद्ध स्वयंभू शिवलिंग भूतेश्वर नाथ में आज सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवर को जलाभिषेक करने कांवरियों एवं शिवभक्तों की बड़ी संख्या में ताता लगा रहा। इस अवसर पर शिवभक्ति के लिए सावन महीना को बहुत ही पवित्र माना गया है। जिसके चलते प्रतिवर्ष सावन के पवित्र माह में हजारों की संख्या में यहां शिवभक्त जलाभिषेक कर सुख, समृद्धि और अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करने पहुंचे हुए है।

गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर घने जंगलों में ग्राम मरौदा स्थित है जहां सुरम्य वनों एवं पहाडिय़ों से घिरे अंचल में प्रकृति प्रदत्त विश्व का सबसे विशाल शिवलिंग विराजमान है। जिसका आकार हर साल बढ़ते ही जा रहा है। यह शिवलिंग प्राकृतिक रूप से निर्मित है। गरियाबंद जिले में स्थित इस शिवलिंग को भूतेश्वरनाथ के नाम से पुकारा जाता है। इस शिवलिंग को देखने हर प्रांत के लोग प्रतिदिन आते ही रहते हैं, सावन के पवित्र मास में यहां  पैदल कांवर लेकर आने वाले शिवभक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होते ही जा रही है। वही हर साल भूतेश्वरनाथ में श्रद्धांलुओं और मंदिर समिति द्वारा कांवरियों के विश्राम और भोजन की व्यवस्था कि जाती है।  सावन के महीने में यहां कांवरियों और शिवभक्तों की भीड़ हजारों की संख्या में जुटती है, जिससे कि पूरा अंचल शिवमय हो जाता है। हर तरफ बोल बम और ओम नम: शिवाय के जयकारों से गुंजायमान रहता है।


अन्य पोस्ट